Back

प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान सह कैरियर गाइडेंस समारोह प्रिय स्वजातीय बंधुओं, माता-बहनों, पंजीयन क्रमांक 122202497075, दिनांक 23.07.2024 अत्यंत हर्ष का विषय है माता शाकंभरी देवी और इष्ट देव राजा रामचंद्र जी के असीम कृपा से कर्मचारी प्रकोष्ठ, छ.ग. मरार पटेल महासंघ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान सह कैरियर गाइडेंस समारोह का आयोजन रविवार दिनांक 29 दिसंबर 2024 को रायपुर में किया जा रहा है। इस भव्य समारोह में शिक्षा सत्र 2023-24 (2024 उत्तीर्ण) में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 80% और उससे ऊपर प्राप्तांक समाज के मेधावी बच्चों तथा प्रदेश / राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्यार्थियों, वर्ष 2024 में नीट/आई.आई.टी. में चयनित विद्यार्थियों और विश्व विद्यालय में डिग्री/डिप्लोमा कोर्स में वर्ष 2023-24 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से डिग्री परीक्षा में 70% या ऊपर प्राप्तांक करने वाले विद्यार्थियों को "उड़ान पुरस्कार" से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त एवं समाज में अपना उत्कृष्ठ योगदान देकर समाज को गौरवान्वित करने वाले स्वजनों को "समाज गौरव / माता सावित्री बाई फुले" / "महात्मा ज्योतिबा फुले" सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के उदेश्य से इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त प्रेरक वक्ताओं (मोटिवेशनल स्पीकर) द्वारा कैरियर गाइडेंस दिया जायेगा।